कॉरपोरेट करियर छोड़कर, सोनिया आनंद ने ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहनेवाले आदिवासियों के लिए 'मोंक एंड मेइ' नाम के कपड़ों के ब्रांड की शुरुआत की, जिसने इस क्षेत्र में रह रहे लोगों की जिंदगी तो बदल ही दी, साथ ही आज करोड़ों में कमाई भी कर रहा है।