पटना में आनंद कुमार के 'सुपर 30' के 26 विद्यार्थियों ने इस बार फिर आईआईटी-जेईई की परीक्षा पास की है। आनंद कुमार ने इस संस्थान की शुरुआत साल 2002 में की थी। ओनिरजीत गोस्वामी, सूरज कुमार, यश कुमार और सूर्यकांत दास समेत अन्य ने इस साल संस्थान से जेईई परीक्षा पास की है।