बेंगलुरु में इंजीनियरिंग छात्र, मिलिंद मनोज, प्रदीप पार्थसारथी और रिया गंगम्मा ने मिलकर 'NAVisor' डिवाइस बनाया है, जिससे बाइक चला रहे लोगों के लिए नेविगेशन आसान होगा और उन्हें बार-बार फ़ोन नहीं देखना पड़ेगा।
बेंगलुरु के जयनगर में रहने वाली, मीना कृष्णामूर्ति, छत पर बागवानी करने के साथ, जैविक खाद भी बनाती हैं। इनसे आप कम्पोस्टिंग की ट्रेर्निंग भी ले सकते हैं।