नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं। लेकिन, गर्मियां हैं और नींबू पानी के बगैर काम चलाना भी मुश्किल है। यही वजह है कि बहुत से लोग अपने घर में ही नींबू उगाना चाह रहे हैं। लेकिन इसमें भी समस्या शहरों में रहने वाले लोगों को है, जिनके पास जगह की कमी है। लेकिन अगर आप चाहें तो आप अपने घर की बालकनी या टेरेस पर गमले में नींबू उगा सकते हैं।