दिल्ली की रहने वाली प्रेरणा ने आइसक्रीम बनाने के बिजनेस को लॉकडाउन के बीच शुरू किया। उनका बनाया आइसक्रीम पूरी तरह से ग्लूटेन-फ्री है, जिसे प्राकृतिक सामग्रियों से बनाया जाता है।
गुड़गाँव की रहने वाली रितू गुप्ता और मृदु गुप्ता की, माँ-बेटी की जोड़ी ने, अपनी आइसक्रीम की लालसा को दूर करने के लिए होममेड आइसक्रीम बनाने का बिजनेस शुरू कर दिया। वह अपने ‘एमजी होममेड आइसक्रीम’ के तहत अब तक 400 टब से अधिक आइसक्रीम बेच चुके हैं।