गुरुग्राम के रहनेवाले एक आम शहरी कपल, जो उत्तराखंड गए तो छुट्टियां मनाने, लेकिन वहीं के होकर रह गए। आसान नहीं था अपनी जॉब छोड़कर आना और सस्टेनेबल लाइफ चुनना! लेकिन आज लवप्रीत और प्रीती खेती कर एक सुकून भरी ज़िंदगी जी रहे हैं।
लवप्रीत और उनकी पत्नी, प्रीति गुरुग्राम की भागदौड़ भरी जिंदगी को छोड़, उत्तराखंड के रामगढ़ में बस गए। जहां वह खेती करते हुए एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी रहे हैं तथा अपने अनुभव को, अपने यूट्यब चैनल ‘पंजाबी ट्रेकर’ के जरिए लोगों से साझा कर रहे हैं।