अहमदाबाद में रहने वाली अनुया त्रिवेदी पुराने टायर्स से सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए प्ले स्टेशन बनातीं हैं तो वहीं सोनीपत के राजेंद्र सिंह ने अपनी छत पर टायर्स से पौधों के लिए खूबसूरत प्लांटर्स बनाए हुए हैं!
अनुया के इस काम कि शुरूआत एक आंगनवाड़ी में टायर से बना झूला देने से हुई थी और आज वह बच्चों के पूरे प्ले स्टेशन पुराने टायर्स और अन्य बेकार की चीजों से बना रही हैं!