महाराष्ट्र में अहमदनगर के निघोज गांव की श्रद्धा धवन ने 11 साल की उम्र में परिवार के डेयरी फार्म की जिम्मेदारी उठाई थी। आज 6 लाख रूपये/ माह आय के साथ, दो मंजिला मवेशी शेड में 80 भैंसों के दूध से प्रति दिन 450 लीटर दूध बेचती हैं।
महाराष्ट्र के अहमद नगर स्थित गुंडेगाँव में रहने वाले संतोष भापकर और उनकी पत्नी ज्योति, अपने ब्रांड 'संपूर्ण शेतकरी के ज़रिए पुणे और मुंबई के 50 से ज़्यादा आउटलेट और 200 से ज़्यादा घरों में उत्पाद पहुँचा रहे हैं!