मंगलवार को कश्मीर के श्रीनगर से 125 कोलीमेटर दूर बांदीपोरा ज़िले में एलओसी पर हुए एनकाउंटर में शहीद होने वाले चार भारतीय सैनिकों में से एक 29 वर्षीय मेजर कौस्तुभ राणे भी थे। मुंबई के मीरा रोड से ताल्लुक रखने वाले राणे को इसी साल जनवरी में मेजर की पोस्ट पर पदोन्नति मिली थी।