गोल्डी सिंह की टैक्सी में सवारी करने पर आपको 'गुरु का लंगर' मिलता है। इस लंगर में आपको मिनरल पानी की बोतल, जूस, चिप्स, चाय, कॉफ़ी, वेफर्स आदि मुफ्त में मिलता है। साथ ही मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी। गोल्डी सिंह सिखों के दसवंद धर्म का पालन करते हैं यानी कमाई का दसवां हिस्सा लोगों की सेवा के लिए देना।