कोरोनो महामारी के कारण आज वर्क फ्रॉम होम एक न्यू नॉर्मल बन गया है। कई लोगों को घर से काम करने में काफी आनंद आ रहा है तो कई लोगों को यह ऊबाऊ लग रहा है। ऐसे में, महाराष्ट्र के तीन दोस्तों ने Work From Cycle का ट्रेंड शुरू कर, कुछ अलग करने का प्रयास किया है।
मुंबई पुलिस के शंकर उथले ने 17 नवंबर 2018 को आयरनमैन रेस में भाग लिया। उन्होंने 16 घंटे और 15 मिनट में इसे पूरा किया और इसी के साथ वे मुंबई पुलिस फाॅर्स के पहले कांस्टेबल 'आयरनमैन' बन गये हैं। यह रेस विश्व का मशहूर ट्रायथलॉन इवेंट है।