साल 1826 के फरवरी महीने में वकील युगल किशोर शुक्ल को उनके एक साथी मुन्नू ठाकुर के साथ 'हिंदी समाचार पत्र' निकालने का लाइसेंस मिल गया। और फिर 30 मई 1826 को 'उदन्त मार्तण्ड' समाचार पत्र का पहला अंक प्रकाशित हुआ या फिर कहना चाहिए कि औपचारिक रूप से हिंदी पत्रकारिता का उद्भव हुआ।