रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने महिला पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री अफ़सरों के विभिन्न शारीरक मापों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए खास तरीके का 'रायट गियर' तैयार किया है। 'रायट गियर,' एक खास तरह की यूनिफॉर्म या बॉडीसूट है, जिसे आग और एसिड प्रतिरोधक मैटेरियल से बनाया गया है।