पंजाब से युवाओं का एक समूह केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचा हुआ है। ये सभी युवा कॉलेज छात्र हैं और इनके ग्रुप का नाम है 'इनिसिएटर ऑफ़ चेंज'! केरल के ज़िले अलप्पुज़हा में ये स्कूलों व लोगों के घरों को साफ़ कर रहे हैं। इसके अलावा एमपी शशि थरूर से सम्पर्क कर इन्होने राहत सामग्री का भी बंदोबस्त कराया है।