बीते शनिवार, 19 जनवरी 2019 को दिल्ली पुलिस ने देर रात को काफ़ी जद्दोज़हद के बाद मानव तस्करी के एक बड़े अपराधी, लोपसंग लामा को गिरफ्तार किया। लामा मूल रूप से नेपाल से है लेकिन अब उसका परिवार अरुणाचल प्रदेश में रहता है।
जान से मार देने की धमकियों और अपने खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किये जाने के बावजूद ये दंपत्ति मानव तस्करी के खिलाफ शुरू किये अपने जंग में आगे बढ़ता जा रहा है।