14 सितंबर, 2018 को, पुलिसकर्मी सोनू कुमार रोजरा यूपी के मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन पर थे और वहां उन्होंने कुछ अफरा-तफरी देख़ी। पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि भावना नामक एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी है। भावना बल्लभगढ़ निवासी हैं और अपने पति के साथ हाथरस से फरीदाबाद तक ट्रेन में सफर कर रही थी।