मणिपुर के तामेंगोंग जिले के जिला कलेक्टर आर्मस्ट्रांग पामे ने हाल ही में मिज़ोरम के एक 11 वर्षीय लड़के की क्लेफ्ट-सर्जरी करवाई है और उसका पूरा खर्चा उन्होंने सस्वयं उठाया है। इससे पहले उन्होंने मणिपुर, नागालैंड और असम को जोड़ने वाले 100 किलोमीटर के रोड का भी निर्माण करवाया था।