राजस्थान के भरतपुर शहर में भारतीय विरासत होटल एसोसिएशन (आईएचएचए) में दक्षिण पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल चेरीश मैथसन ने 'बैटलफील्ड/युद्धक्षेत्र पर्यटन' पर एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में "युद्धक्षेत्र पर्यटन" विकसित करने की क्षमता है।