राजस्थान के भरतपुर में एक लड़की ने हर रोज उसका पीछा करने वाले लड़के की डंडे से पिटाई की। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बहुत से लोग लड़की की सराहना कर रहे हैं।
दरअसल, वाणी शर्मा (19 वर्षीय) ने रामेश्वरी देवी गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। अब वे भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी में जुटी हैं। इसीलिए वे हर रोज सुबह लगभग 15 किलोमीटर की दौड़ पर जाती हैं।
इसी बीच एक 12वीं कक्षा के छात्र हितुल सैनी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उसने अपने दोस्तों के बीच अफवाहें भी फैलाई कि वाणी उसकी गर्लफ्रेंड है और उससे हर रोज 4-5 बार बात करती हैं।
इससे तंग आकर वाणी ने यह कदम उठाया। जब वाणी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अगर आपको लगता है कि आप डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे के रूप में पैदा हुए हैं, तो यह आपकी गलतफहमी है। कोई लड़की कमजोर नहीं है। यदि आप अपनी हद पार करते हैं, तो हम अपनी आवाज़ उठाएंगे और फिर आपको कोई नहीं बचा सकता।”
Girl beats a boy with a stick for stalking her & spreading rumours about her dating him in Bharatpur; says, ‘Some boys tried to defame me. It is my message to them that don’t assume girls are weak’. #Rajasthan (11.07.18) pic.twitter.com/XQFBb7QIy8
— ANI (@ANI) July 17, 2018
हालाँकि, वाणी ने इस लड़के को सुधरने का एक मौका देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की है।
हम वाणी के हौंसले की सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि बहुत से लोग उनसे प्रेरणा लेंगें।
हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा शेयर की गयी घटना की वीडियो आप यहां देख सकते हैं,
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे।