उत्तर-प्रदेश के नोएडा के रमेश रावत ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ कर अपना पूरा ध्यान अपनी बेटियों के स्पोर्ट्स पर लगा रखा है ताकि एक दिन वे देश के लिए नेशनल खेलकर गोल्ड मेडल लायें। गीता फोगाट, बबीता फोगाट पर बनी फिल्म 'दंगल' से प्रभावित रमेश रावत कस्टम विभाग में नौकरी करते थे।