हरियाणा के गुरुग्राम निवासी समीरा सतीजा ने 'क्रॉकरी बैंक' की एक बहुत अनोखी पहल शुरू की है। यह अनूठा बैंक लोगों को उत्सवों व समारोह के लिए स्टील के बर्तन उधार देता है और वह भी बिना किसी पैसे के। वे कंपट्रोलर एंड ऑडिट जनरल ऑफ़ इंडिया के ऑडिट विभाग में काम करती हैं।