साल 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान मेजर पद्मपानी आचार्य, सेकंड राजपूताना राइफल्स के कंपनी कमांडर थे। उन्होंने टोलोलिंग चोटी को हासिल करते हुए अपना बलिदान दिया। उन्हें महावीर चक्र से नवाज़ा गया।
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न वाजपेयी उनकी राजनीती के साथ-साथ साहित्य के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी लिखी हुई कवितायेँ बहुत से लोगों ने पढ़ी होंगी। एक कवि होने के साथ-साथ, वाजपेयी की एक और पहचान है वह है खुश मिजाज व हाज़िर जबाव व्यक्ति के रूप में।