मैंगलुरु के मितूर का उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल सुविधाओं के मामले में आज निजी स्कूलों की बराबरी कर रहा है। स्कूल में पड़ी बंजर भूमि को एक फार्म में तब्दील कर उससे होने वाली कमाई का इस्तेमाल स्कूल के विकास के लिए किया जा रहा है। कर्नाटक का यह स्कूल लगभग 108 साल पुराना है।