नानाभोय 'नानी' अर्देशिर पालकीवाला एक भारतीय जूरिस्ट थे, जिन्होंने संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकारों के महत्व के बारे में हमेशा चर्चा की। उनका जन्म 16 जनवरी, 1920 को बॉम्बे (अब मुंबई) में एक पारसी परिवार में हुआ था। वे अमेरिका में भारतीय राजदूत के पद पर भी रहे।