द बेटर इंडिया की एक स्टाफ मेम्बर संचारी पाल, अपने पिता के इलाज के लिए Remdesivir की खोज में थीं। इस दौरान, इंटरनेट पर किसी शख्स ने उन्हें नकली दवा देकर, उनसे 12 हजार रूपये ठग लिए। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में रह रहीं, संचारी उस घटना के बारे में विस्तार से बता रही हैं।
अगर आप, पुणे में कोरोना से संक्रमित मरीज के लिए प्लाज्मा की तलाश में हैं तो, इस लेख में दिए गए प्लाज्मा ब्लड बैंक तथा प्लाज्मा डोनर प्लेटफार्म के फ़ोन नम्बर, आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।