बहुत ही नि:स्वार्थ हीरो हैं केरल के अलुवा से ताल्लुक रखने वाले डॉ नसीमा और उनके पति डॉ नजीब। जब बाढ़ पीड़ितों के लिए अलुवा के यूसी कॉलेज में राहत-शिविर लगाया गया तो बिना किसी स्वार्थ के इन दोनों पति-पत्नी ने लोगों की मुफ्त में सेवा करने का फैसला किया।
केरल में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते बाढ़ आयी हुई है। इस भीषण बाढ़ की वजह से राज्य के कई प्रांतों में सामान्य जीवन तहस-नहस हो गया है। इस बाढ़ की वजह से अब तक लगभग 54,000 लोग बेघर हो गए हैं और 29 लोगों की मौत की खबर है।