पिछले सोमवार लगभग 3:45 बजे एक स्कूल वैन केरल के मराडू के पास कट्टीथारा रोड पर तालाब में गिर गयी। वैन में 'किड्स वर्ल्ड' प्ले स्कूल के आठ छात्र थे जो घर लौट रहे थे। स्कूल में आया के रूप में काम करने वाली लता उन्नी ने पांच बच्चों को बचाते-बचाते अपनी जान गँवा दी।