तमिलनाडु में चेन्नई निवासी अंजू अगरवाल के टेरेस गार्डन में 50 से भी ज्यादा पेड़ हैं। इनमें शामिल हैं, टमाटर, गाजर, चकुंदर, पलक आदि। उन्होंने 'द आर्गेनिक गार्डन फाउंडेशन' की शुरुआत की है और साथ ही उन्होंने अभी ऑर्गनिक साबुन बनाकर बेचना शुरू किया है।
चेन्नई के रहनेवाले डॉ. सुरेश ने एक ऐसा घर बनाया है जो बारिश के पानी से सब्जियां उगाती है, बायोगैस से खाना बनाती है और सौर्य ऊर्जा से सभी उपकरण चलाती है.