तेलंगाना के हैदराबाद में एक ऑटो ड्राईवर ने ईमानदारी और सच्चाई की मिसाल पेश की है। घटना बीते बुधवार, 6 फरवरी 2019 की है। हैदराबाद के नलगोंडा जिले के आदिवासी इलाके देवारकोंडा के निवासी जे. रामूलु के ऑटो में दो यात्री अपना पैसों से भरा थैला भूल गये थे, जिसे रामूलु ने पूरी ईमानदारी के साथ उन्हें वापिस लौटाया।