फिलहाल, चेन्नई में संयुक्त आयकर निदेशक (इन्वेस्टिगेशन) के तौर पर सेवारत आईआरएस अधिकारी रोहिणी दिवाकर ने अपने कैरियर में कई हाई प्रोफाइल इन्वेस्टिगेशन और छापेमारी को अंजाम दिया, उनसे जानें कैसे होती है छापेमारी:
द बेटर इंडिया हर साल ऐसे 10 प्रशासनिक अधिकारियों (किसी विशेष क्रम में नहीं) के प्रयासों के बारे में पाठकों को बताता है, जिनकी वजह से कई जगह बदलाव आया है। यही अधिकारी हमें आशा की किरण देते हैं कि कुछ अच्छे अफसर एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं!