Powered by

Home अनुभव "मैं खुद अपना बॉस हूँ; कोई मुझे काम से निकाल नहीं सकता!"

"मैं खुद अपना बॉस हूँ; कोई मुझे काम से निकाल नहीं सकता!"

New Update
"मैं खुद अपना बॉस हूँ; कोई मुझे काम से निकाल नहीं सकता!"

"मैं यहाँ एक ही जगह पर पिछले 23 सालों से काम कर रहा हूँ। इससे पहले मैं एक फैक्ट्री में काम करता था, पर उन्होंने लोगों को निकाल दिया और फैक्ट्री बंद हो गयी... उस वक़्त मुझे लगा कि मुझे अपना कुछ काम करना चाहिए। इस तरह से, मैं खुद पर निर्भर रहूँगा। इसलिए मैंने जूते ठीक करने (मोची) का काम शुरू किया। मैं 77 साल का हूँ; मेरे बच्चे और नाती-पोते भी हैं-- मुझे उम्मीद है कि मेरे फ़ैसलों के लिए उन्हें मुझे पर गर्व होगा, क्योंकि निश्चित रूप से, मैं बहुत खुश हूँ कि मैं खुद अपना बॉस हूँ। कोई मुझे काम से निकाल नहीं सकता!"


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें [email protected] पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।

Tags: बॉस ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे मोची Humans Of Bombay post in hindi मुंबई महाराष्ट्र