Powered by

Home चिकित्सा गाँधीनगर में बैठे डॉक्टर ने किया अहमदाबाद में ऑपरेशन; जानिए कैसे!

गाँधीनगर में बैठे डॉक्टर ने किया अहमदाबाद में ऑपरेशन; जानिए कैसे!

New Update
गाँधीनगर में बैठे डॉक्टर ने किया अहमदाबाद में ऑपरेशन; जानिए कैसे!

डॉ तेजस पटेल टेली-रोबोटिक सर्जरी के दौरान

हाल ही में, गुजरात के अहमदाबाद में कार्डियक सर्जन डॉ. तेजस पटेल ने एक मरीज़ की टेली-रोबोटिक सर्जरी की। यह पूरे विश्व की सबसे पहली टेली-रोबोटिक सर्जरी थी।

टेली-रोबोटिक सर्जरी मरीज़ से दूर किसी भी जगह से रोबोट के ज़रिये उपकरणों को नियंत्रित करके की जाती है। यह कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और उन्नत रोबोटिक्स द्वारा सक्षम है।

अहमदाबाद के एपेक्स हार्ट इंस्टिट्यूट में चीफ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ पटेल ने 32 किलोमीटर दूर गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर से रोबोट को एक मरीज की सर्जरी करने के लिए निर्देश दिए। यह मरीज़ एक महिला थी, जिनकी आर्टरी ब्लॉक हो गयी थी। इस प्रोजेक्ट की सफ़लता से दिल और स्ट्रोक की बीमारियों वाले मरीज़ों के लिए डॉक्टरों तक पहुंचना आसान हो जायेगा, ख़ासकर ग्रामीण इलाकों में जहाँ इन सुविधाओं की अक्सर कमी होती है।

publive-image
सर्जरी के दौरान की एक तस्वीर

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को गुणवत्ता और विशेष स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए इस तकनीक पर काम करेगी।

हालांकि, डॉ. पटेल पहले भी रोबोटिक सर्जरी करते रहे हैं लेकिन यह पहली बार है कि ऑपरेशन थिएटर से बाहर और इतनी दूर से दुनिया में कोई सर्जरी हुई हो। "यह प्रक्रिया 20 एमबीपीएस कनेक्टिविटी की स्पीड पर भी हो सकती थी। इस तकनीक से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है," डॉ पटेल ने कहा

हालांकि, उन्होंने माना कि यह तकनीक थोड़ी महँगी है लेकिन यह भी भरोसा दिलाया कि आने वाले सालों में आम परिवार इसकी सुविधा आसानी से ले पायेंगें।

हम उम्मीद करेंगे कि जल्द ही यह तकनीक पूरे भारत में फैले और साधारण लोगों तक पहुंचे।

मूल लेख: रिनचेन नोरबू वांगचुक


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें [email protected] पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।