रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत जल्द ही आने वाला है। ऐसे में भाई की कलाई पर बांधी जाने वाली राखी, बहन और भाई दोनों के लिए बेहद खास होती है। तो क्यों न इस बार बाजार की चमकदार राखियों के बजाय, भाई के लिए हैंडमेड राखी बनाई जाए?
ये राखियां आपका प्यार दिखाने और पर्यावरण को बचाने में मददगार होंगी। यूं तो अब बाज़ार में भी कई तरह की ईको-फ्रेंडली राखियां मिलती हैं, लेकिन आप घर पर मौजूद सामान से ही अच्छी राखी बना सकते हैं। आपको बस अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करना है।
फिर भी अगर आपको लगता है कि घर में राखी बनाना मुश्किल का काम है, तो आज हम आपको तीन आसान तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप घर पर ही राखी बना सकते हैं।
इसके लिए आपको घर में मौजूद चीजों या फिर बाजार में आसानी से मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करना है।
1. क्ले से सीड से हैंडमेड राखी बनाने का तरीका
क्ले राखी बनाने के लिए आपको ड्राई क्ले, स्टोन स्टिकर, ग्लू और पेंट की ज़रूरत होगी। यह राखी बनाने में बहुत आसान है और पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल भी है।
1. इसमें हमें एयर ड्राई क्ले का उपयोग करना होगा। ध्यान रहे कि क्ले प्राकृतिक हो, जिसमें किसी तरह की मिलावट न हो, वर्ना यह मिट्टी में नहीं मिलेगी।
2. अब इस क्ले में अपनी पसंद के बीज डालें, आप तुलसी या किसी फूल के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. मिट्टी पर एक चिकनी फिनिश के लिए अपने हाथों को थोड़ा गीला करें।
4. आप इसमें डिज़ाइन बनाने के लिए लकड़ी के ब्लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लॉक इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा कॉर्नफ्लोर इस्तेमाल करें, जिससे ब्लॉक मिट्टी में चिपके नहीं।
5. बनने के बाद इसे ड्राई होने से पहले ही दोनों तरफ छेद कर लें।
6. अब इसे किसी कागज़ में रखकर रात भर सूखने दें।
7. जब यह सूख जाए, तो इसके दोनों ओर छेद में धागा डाल दें।
8. इस्तेमाल करने के बाद, इस राखी को सीधा मिट्टी में डालने से इससे पौधा निकल जाएगा।
यहां वीडियो देखें।
2. कपड़े से बनाएं हैंडमेड राखी
कपड़े से राखी बनाने के लिए आपको कैंची, कपड़ा, गोंद, सुई, कार्डबोर्ड, मार्कर/एक्रिलिक पेंट्स आदि की ज़रूरत होगी।
1. सबसे पहले आप अपने पसंद के साइज़ के अनुसार कार्डबोर्ड काटें।
2. फिर कपड़े को उससे दोगुनी साइज़ का काट लें।
3. किसी फेब्रिक ग्लू की मदद से कपड़े को कार्डबोर्ड पर चिपकाएं।
4. अब इसे कुछ देर सूखने दें।
5. जब यह अच्छे से सूख जाए, तब आप कपड़े पर फैब्रिक कलर से कुछ डिज़ाइन या अपने भाई के लिए कोई सन्देश भी लिख सकते हैं।
6. इस तैयार डिज़ाइन के नीचे की तरफ आप ऊन चिपका दें।
7. आपकी हैंडमेड राखी तैयार है।
8 . छोटे बच्चे भी इसे आराम से बना सकते हैं।
3. रक्षा सूत्र या धागे से बनाएं राखी
घर के मंदिर में मौजूद रक्षा सूत्र से आप सुन्दर डिज़ाइन वाली हैंडमेड राखी बना सकते हैं। इसके लिए आपको रक्षा सूत्र, कैंची, पेपर, राखी डेकोरेट करने के कुछ आइटम, थ्रेड (राखी बांधने के लिए) आदि की ज़रुरत होगी।
1. घर में राखी बनाने के लिए सबसे पहले रक्षा सूत्र को 3 उंगलियों के बीच लगाते हुए मोड़ते जाएं।
2. जब रक्षा सूत्र कई बार मोड़ लें, तो उसे उंगलियों से निकालकर उसके किनारे को कैंची से काट दें।
3. जब रक्षा सूत्र का किनारा अच्छे से कट जाए, तो उसे अच्छी तरह चारों तरफ फैला लें।
4. उसके ऊपर एक पेपर में गम लगाकर, राखी के कुछ डेकोरेटिव आइटम्स चिपका दें।
5. अब राखी के पीछे एक कागज में गम लगाकर बीचो-बीच पतला धागा लगाकर चिपका दें।
6. जब वह अच्छी तरह से चिपक जाए, तो उसे रक्षाबंधन के दिन अपने भाई के कलाइयों पर बांधे।
7. इस तरह आप मनचाहे डिजाइन में भाई की कलाई पर सजाने के लिए राखी तैयार कर सकती हैं।
तो इन तीनों में से जो भी तरीका आपको आसान लगे, उसे आज़माकर एक राखी बनाने की कोशिश ज़रूर करें और अगर आपके पास कोई और तरीका भी है राखी बनाने का तो उसे हमसे साझा करना न भूलें।
हैप्पी रक्षाबंधन !
संपादनः अर्चना दुबे
यह भी पढ़ेंः मात्र 50 रुपये के लिए शुरू किया था काम, आज विदेश तक बिकती हैं इस गृहिणी की बैम्बू राखियाँ
Follow Us
/hindi-betterindia/media/media_files/uploads/2022/08/handmade-rakhi-2-1659425251-1024x580.jpg)
/hindi-betterindia/media/media_files/uploads/2022/08/handmade-rakhi-3-1659425190-1024x580.jpg)
/hindi-betterindia/media/media_files/uploads/2022/08/handmade-rakhi-1-1659425102-1024x580.jpg)