/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2023/01/vermicompost--1674814364.jpg)
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहनेवाले दीपक सिंह पिछले तीन सालों से वर्मीकम्पोस्ट का बिज़नेस कर रहे हैं। उन्होंने मात्र चार बेड के साथ इस बिज़नेस की शुरुआत की थी, लेकिन आज उनके पास 100 से ज़्यादा बेड हैं और वह इससे हर महीने 60 हज़ार का मुनाफा कमा रहे हैं।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि उन्होंने बिल्कुल ही कम निवेश के साथ यह बिज़नेस शुरू किया था। द बेटर इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कम निवेश में शुरू किया जा सकने वाला यह सबसे अच्छा बिज़नेस है, जिसे कोई भी अपनी नौकरी या खेती के साथ शुरू कर सकता है।
दीपक ने भी टीचर की नौकरी के साथ यह बिज़नेस शुरू किया था। वह पेशे से गणित के टीचर हैं। कोरोना के पहले तक वह जयपुर में अच्छी खासी नौकरी कर रहे थे। लेकिन कोरोना के दौरान जब वह गांव वापस आए, तब वह एक बिज़नेस की तलाश में थे। कई तरह के विकल्पों के बारे में सोचने के बाद उन्होंने वर्मीकम्पोट बिज़नेस शुरू करने का फैसला किया।
/hindi-betterindia/media/media_files/uploads/2023/01/kaise-karein2-1-1674815098-1024x576.jpg)
नौकरी नहीं, वर्मीकम्पोस्ट से कमा रहे हर महीने 60 हज़ार का मुनाफा
शुरुआत में दीपक नौकरी के साथ ही यह बिज़नेस करते थे लेकिन समय के साथ वर्मीकम्पोस्ट की मांग इतनी बढ़ गई कि उन्होंने नौकरी छोड़कर इसी काम पर पूरा ध्यान देने का फैसला किया। दीपक अपने आस-पास के किसानों को भी वर्मीकम्पोस्ट खरीदकर जैविक खेती से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
/hindi-betterindia/media/media_files/uploads/2023/01/kaise-karein2-1-1674815125-1024x576.jpg)
हमारे देश के कई राज्य पूरी तरह से जैविक खेती की तरफ मुड़ चुके हैं। वहीं समय के साथ राजस्थान और बिहार के भी ढेरों किसान जैविक खेती की तकनीक ही अपना रहे हैं। ऐसे में जैविक खेती में इस्तेमाल होने वाली सबसे अहम चीज़ वर्मीकम्पोस्ट की मांग भी समय के साथ बढ़ रही है।
यही कारण है कि यह एक बढ़िया बिज़नेस विकल्प बन चुका है और दीपक जैसे कई नौजवान, जो कोरोना में गांव की तरफ लौट आए हैं, वे सभी वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
संपादनः अर्चना दुबे
यह भी पढ़ें-कैसे करें? कम निवेश में बर्गर बिज़नेस