Powered by

Home Kaise Karein कैसे करें? केसर बिज़नेस! घर में खेती से लेकर मार्केटिंग तक की पूरी जानकारी

कैसे करें? केसर बिज़नेस! घर में खेती से लेकर मार्केटिंग तक की पूरी जानकारी

नोएडा के 64 वर्षीय रमेश गेरा, साल 2017 से घर पर केसर उगा रहे हैं। अपने साथ-साथ वह दूसरों को भी केसर की इंडोर फार्मिंग सिखा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं उनसे कि कैसे घर से शुरू कर सकते हैं केसर बिज़नेस।

New Update
कैसे करें? केसर बिज़नेस! घर में खेती से लेकर मार्केटिंग तक की पूरी जानकारी

लाल सोने के नाम से मशहूर, दुनिया का सबसे महंगा मसाला 'केसर' पूरे देश में खूब खाया जाता है, लेकिन उगाया इसे सिर्फ कश्मीर में जाता है। हालांकि पूरे देश में इसकी जितनी मांग है, उसे देखा जाए, तो सिर्फ कश्मीर में केसर फार्मिंग करके इसकी डिमांड को पूरा करना काफी मुश्किल है और यही कारण है कि यह काफी महंगा बिकता है।

साथ ही इसे दूसरे देशों से निर्यात भी करना पड़ता है। इसकी इसी डिमांड के कारण यह एक बढ़िया बिज़नेस बन सकता है और अब तो इसे एक कमरे में भी उगाया जा सकता है। 

how to do business

जी हाँ! घर पर केसर उगाना एक बढ़िया बिज़नेस बन सकता है, जिसमें सिर्फ एक बार निवेश करके आप लंबे समय तक लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। जैसा कि नोएडा के रमेश गेरा कर रहे हैं। हालांकि, आज वह सिर्फ केसर उगा ही नहीं रहे, बल्कि दूसरों को केसर उगाना सिखा भी रहे हैं।  

घर में कैसे करें केसर फार्मिंग

पेशे से इंजीनियर, रमेश ने करीबन 18 साल तक ऑटोमोटिव सेक्टर में काम किया है। इस दौरान, वह कई देशों में भी लम्बे समय तक रहे हैं। द बेटर इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, “अपने साउथ कोरिया के ट्रिप के दौरान, मैंने पहली बार लोगों को इंडोर केसर उगाते हुए देखा और वहीं मैंने हाइड्रोपोनिक फार्मिंग भी देखी थी। साल 2002 में मुझे यह तकनीक काफ़ी एडवांस लगी और मैंने वहां रहते हुए फार्मिंग सीखने का फैसला किया।"

नौकरी से रिटायरमेंट के बाद, उन्होंने इंडोर केसर उगाने के लिए प्रयोग करने शुरू किए। उन्होंने कश्मीर की शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी जाकर रिसर्च भी किया। बाद में उन्होंने करीबन साढ़े तीन लाख के खर्च से एक 10/10 का कमरा तैयार किया और दो बार के असफल प्रयास के बाद, तीसरी बार उनका इस तरह इंडोर केसर उगाने का प्रयोग काफी सफल रहा।  

How to do saffron business

रमेश का कहना है कि घर के कमरे में एक बार निवेश के साथ शुरुआत करके आप इससे लम्बे समय तक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। इतना ही नहीं इसे ऑनलाइन बेचना भी काफी आसान है। हमेशा डिमांड में रहने वाला केसर, लाखों की कीमत में बिकता है, तो चलिए उनसे जानते हैं कि केसर के बिज़नेस को शुरू करने के लिए किस तरह की तैयारी और निवेश की ज़रूरत होगी और कैसे आप घर पर इसे उगाकर बेच सकते हैं?  

केसर बिज़नेस कैसे करें, यह जानने के लिए यहां देखें वीडियो गाइड।  

संपादनः अर्चना दुबे

यह भी पढ़ें-कैसे करें? कम निवेश में बर्गर बिज़नेस