Powered by

Home Jobs Andaman and Nicobar Jobs 2020: 10वीं पास से लेकर MBBS तक के लिए निकले पद

Andaman and Nicobar Jobs 2020: 10वीं पास से लेकर MBBS तक के लिए निकले पद

अंडमान और निकोबार में इंटीग्रेटेड रिहेबिलिटेशन सेंटर फॉर एडिक्ट्स (आईआरसीए) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

New Update
Andaman and Nicobar Jobs 2020: 10वीं पास से लेकर MBBS तक के लिए निकले पद

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, अण्डमान तथा निकोबार प्रशासन ने आईसीडीएस (आदिवासी परियोजना), कार निकोबार में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

कार्यालय द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को जारी विज्ञापन के अनुसार निकोबार जिला में इंटीग्रेटेड रिहेबिलिटेशन सेंटर फॉर एडिक्ट्स (आईआरसीए) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कम वोकेशनल काउंसलर, एकाउंटेंट कम क्लर्क, कुक, चौकीदार, हाउसकीपिंग स्टॉफ और मेडिकल स्टॉफ जैसे पदों के लिए ये भर्तियाँ हो रही हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अण्डमान तथा निकोबार प्रशासन की ऑफिशियल वेबसाइट, andaman.gov.in पर पूरी जानकारी देख सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है।

Andaman and Nicobar Jobs
Rep Image

इन पदों के लिए करें आवेदन:

1.पद का नाम: प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कम वोकेशनल काउंसलर

पदों की संख्या: 1

शैक्षिक योग्यता: साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन और
कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा

वेतनमान: 18000 रुपये प्रतिमाह

2. पद का नाम: एकाउंटेंट कम क्लर्क
पदों की संख्या: 1
शैक्षिक योग्यता: कॉमर्स से ग्रेजुएशन और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
वेतनमान: 10000 रुपये प्रतिमाह

3. पद का नाम: कुक
पदों की संख्या: 1 पद
शैक्षिक योग्यता: दसवीं कक्षा पास
वेतनमान: 8000 रुपये प्रतिमाह

4. पद का नाम: चौकीदार
पदों की संख्या: 2
शैक्षिक योग्यता: दसवीं कक्षा पास
वेतनमान: 8000 रुपये प्रतिमाह

5. पद का नाम: हाउसकीपिंग स्टाफ
पदों की संख्या:1
शैक्षिक योग्यता: दसवीं कक्षा पास
वेतनमान: 8000 रुपये प्रतिमाह

6. पद का नाम: डॉक्टर
शैक्षिक योग्यता: MBBS की डिग्री, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और 5 साल का अनुभव
वेतनमान: 55000 रुपये प्रतिमाह

7. पद का नाम: काउंसलर सोशल वर्कर / साइक्लॉजिस्ट
पदों की संख्या: 2
शैक्षिक योग्यता: साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन और ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
वेतनमान: 12500 रुपये प्रतिमाह

8. पद का नाम: योग थेरेपिस्ट / डांस टीचर / म्यूजिक टीचर / आर्ट टीचर (पार्ट टाइम)
पदों की संख्या: 1
शैक्षिक योग्यता: योग / डांस/ म्यूजिक/ आर्ट विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
वेतनमान: 5000 रुपये प्रतिमाह

9. पद का नाम: नर्स
पदों की संख्या: 2
शैक्षिक योग्यता: ANM कोर्स पास और ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
वेतनमान: 12000 रुपये प्रतिमाह

10. पद का नाम: वार्ड बॉयज
पदों की संख्या: 2 पद
शैक्षिक योग्यता: दसवीं पास
वेतनमान: 11000 रुपये प्रतिमाह

11. पद का नाम: पीयर एजुकेटर
पदों की संख्या: 1
शैक्षिक योग्यता: साक्षर और एक्स-ड्रग यूजर जो लोगों के लिए काम करना चाहता हो
वेतनमान: 9000 रुपये प्रतिमाह

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन को पढ़कर उसे भरें। मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए अपना आवेदन [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

आवेदन ईमेल करने से पहले विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ें, जिसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं -https://drive.google.com/file/d/1no_d8Iz5-pYS0HOHHWV-5nMyufgKPlXv/view

यहाँ से डाउनलोड करें आवेदन: https://www.andaman.gov.in/vacancy_all

यह भी पढ़ें: AIIMS Recruitment 2020 के तहत 12 रिक्तियाँ जारी, जल्द करें आवेदन


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें [email protected] पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।