Site icon The Better India – Hindi

सस्टेनेबल टूरिज़्म अवॉर्ड : द बेटर इंडिया के अनोखे पुरस्कार के लिए हीरो को करें नॉमिनेट

Sustainable Tourism Awards by The Better India
YouTube player

साल 2020 में, पूरे भारत में करीब 61 करोड़ डोमेस्टिक टूरिस्ट्स की संख्या रिकॉर्ड की गई है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में यह संख्या कम है लेकिन फिर भी ये आंकड़े काफ़ी अच्छे हैं। ‘रिवेंज टूरिज़्म’ की शुरुआत और यात्रा की बढ़ती ज़रूरत को देखते हुए, यह ज़रूरी है कि हम हमारे यात्रा फुटप्रिंट को कम करें और सस्टेनेबल टूरिज़्म को बढ़ावा दें।

यात्रा को सस्टेनेबल कैसे बनाया जा सकता है? क्या यात्रा के समय कोई अच्छी आदतें अपनाई जा सकती हैं?

ऐसे कई लोग हैं जो इस ओर काम कर रहे हैं और अब वक़्त है उन्हें सराहने का!

द बेटर इंडिया ने ‘सस्टेनेबल टूरिज़्म अवॉर्ड’ की शुरुआत की है। 27 सितंबर को, विश्व पर्यटन दिवस पर , द बेटर इंडिया भारत में ऐसे व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करेगा, जो यात्रा के दौरान कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में और सस्टेनेबल टूरिज़्म को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। 

हमारे आस-पास ऐसे कई नायक हैं, जो ट्रैवल के दौरान हमारे पर्यावरण, सामाजिक और आर्थिक संसाधनों को बनाए रखते हैं और यह ज़रूरी है कि हम इनके काम और योगदान को सराहें। 

क्या है हमारी प्रक्रिया?

· नॉमिनेशन की  प्रक्रिया 8 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है।

· यह प्रक्रिया 20 सितंबर 2022 तक चलेगी।

· नॉमिनेशंस पूरे होने के बाद, उम्मीदवारों को हमारे तय क्राइटेरिया के हिसाब से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

· शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट मूल्यांकन के लिए ज्यूरी मेंबर्स को भेजी जाएगी।

· फाइनल राउंड में जाने के लिए ज्यूरी मेंबर्स उनमें से 10 व्यक्तियों को चुनेंगे।

· एक बार जब हमारे टॉप 10 कैंडिडेट्स चुन लिए जाएंगे, फिर 21 सितंबर 2022 से 25 सितंबर 2022 तक ऑडियंस वोटिंग होगी।

· विजेता की घोषणा 27 सितंबर 2022 को लाइव वर्चुअल इवेंट में की जाएगी।

ज्यूरी, विजेता का फैसला कैसे करेगी?

अपने टॉप कैंडिडेट्स को चुनने के लिए ज्यूरी कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखेगी, जिनमें ये चीज़ें शामिल हैं- 

· कार्बन फुटप्रिंट में कमी

· पॉज़िटिव प्रभाव बनाना

·सिस्टम्स, प्रक्रियाओं और लोगों के ज़रिए परिवर्तन लाना

·  प्रभावित लोगों की संख्या

· काम/प्रक्रिया/अवधि का कार्यकाल

· विचारों को लागू करने में इस्तेमाल किया गया इनोवेशन 

· किफ़ायती समाधान और कम लागत 

· कहीं और लागू करने की संभावना।

सस्टेनेबल टूरिज़्म अवॉर्ड की कैटेगरीज़:  

·  सस्टेनेबल ट्रैवल में टेक्नोलॉजी का इनोवेशन

·  टूरिस्ट जगहों का सस्टेनेबल मैनेजमेंट 

·  समुद्री और तटीय परियोजनाओं की ज़िम्मेदारी  

 ·  सर्वश्रेष्ठ सस्टेनेबल आवास – शहरी और ग्रामीण 

 ·  सर्वश्रेष्ठ ज़िम्मेदार ट्रैवल कंपनियां 

·  सस्टेनेबल टूरिज़्म में डिजिटल इंफ्लुएंसर्स 

·  सस्टेनेबल टूरिज़्म संचालित बिज़नेस 

विजेता को क्या मिलेगा?

·  एक सर्टिफिकेट 

·  एक साइटेशन

·  पहल के लिए ‘द बेटर इंडिया’ पर विशेष कवरेज

·  ‘द बेटर अकादमी’ पर एक कोर्स बनाने का मौका 

कुछ ज़रूरी बातें: 

·  इस अवॉर्ड के लिए केवल भारतीय व्यक्ति/संस्थान आवेदन कर सकते हैं। 

·  एक व्यक्ति कई अवॉर्ड कैटेगरीज़ के लिए नॉमिनेट कर सकता है या किया जा सकता है, इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस अवॉर्ड कैटेगरी के लिए नॉमिनेट होना चाहते हैं या किए जा रहे हैं, उसे मेंशन ज़रूर करें। 

नॉमिनेशन फॉर्म के लिए, यहां क्लिक करें। आप अपने सवाल TBI Events पर भी ई-मेल कर सकते हैं।

संपादन: भावना श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें: MBA गोल्ड मेडलिस्ट नौकरी छोड़ लौटा गांव, एग्रो टूरिज्म से कर रहे पहले से ज्यादा कमाई

Exit mobile version