दिल्ली में रहनेवाले 30 साल के इंजीनियर अर्पित धूपर को एक बार उनके भतीजे ने अपना बनाया एक ड्रॉइंग दिखाया था, जिसमें आसमान का रंग नीला नहीं, ग्रे था। उस मासूम से बच्चे के उस चित्र ने अर्पित को सोचने पर मजबूर कर दिया। आमतौर पर दिल्ली के आसपास के इलाके में पराली जलाने के बाद आकाश का रंग नीला नहीं ग्रे हो जाता है।
साल 2019 में उन्होंने, पंजाब और दिल्ली के पास के किसानों से मिलकर पराली जलाने की समस्या को करीब से समझना शुरू किया। कई किसानों से बात करने के बाद उन्हें पता चला कि किसान उनकी ज़मीन से जल्द से जल्द पराली को हटाना चाहते हैं, क्योंकि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होता है।
अर्पित ने उस समय बेलर मशीनों से पराली को कंप्रेस करके एक तरफ रखने का विचार किया, ताकि यह किसानों की परेशानी कम कर दे। लेकिन यह उपाय सस्टेनेबल नहीं था। कई मशरूम किसान भी इस पराली का उपयोग करते हैं, लेकिन उपयोग के बाद उनकी पराली भी कचरे में ही जाती थी।
इसलिए अर्पित ने एक ऐसा समाधान निकालने का सोचा जिसके ज़रिए इस बायोडिग्रेडेबल सामग्री से कोई और प्रोडक्ट बनाया जा सके।
250 टन पराली को जलने से बचाया
अर्पित ने आख़िरकार, पराली और मशरूम कल्चर को मिलाकर एक ईको-फ्रेंडली थर्मोकोल बनाने का फैसला किया। इस तकनीक में सबसे पहले पराली को कीटाणुरहित (steriliz) किया जाता है, जिसके बाद इसमें मशरूम कल्चर मिलाया जाता है। बाद में इसमें एक तरह की इंटरलॉक संरचना बनती है। इस मिश्रण को फिर ओवन में डाल दिया जाता है, जो कुछ समय बाद एक बढ़िया पैकेजिंग मटेरियल बन जाता है।
अर्पित अपने स्टार्टअप ‘धराक्षा इको-सॉल्यूशन’ के तहत यह प्रोडक्ट बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका स्टार्टअप अब तक पंजाब और हरियाणा के 100 एकड़ खेत से 250 टन से अधिक पराली को जलाने से बचा चुका है। वहीं, वह इससे किसानों को 2,500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से आमदनी का ज़रिया भी दे रहे हैं।
फलहाल उनके मुख्य ग्राहक कांच उद्योग वाले हैं, जो पैकजिंग के लिए यह थर्मोकोल इस्तेमाल करते हैं। वहीं, उनके इस स्टार्टअप ने पिछले साल 25 लाख का बिज़नेस किया था।
अर्पित की शुरुआत आकाश को फिर से नीला करने के मकसद से हुई थी, लेकिन आज वह खुश हैं कि वह दो-दो समस्याओं को काम करने में मदद कर पा रहे हैं। आप उनके इस इको-फ्रेंडली स्टार्टअप के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं।
संपादन- अर्चना दुबे
यह भी पढ़ें-अब 5 चिप्स के पैकेट्स से बन जाएगा आपका इको फ्रेंडली चश्मा, यकीन नहीं आता तो देख लीजिए
We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons: