Placeholder canvas

‘झट-पट काम, माँ को आराम’ 14 वर्षीया नवश्री ने बनाई रसोई के आठ काम करने वाली मशीन

Cheap Kitchen Gadget Made By Navshri Thakur

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के पिपरिया के पास डोकरीखेड़ा गांव में रहने वाली 14 वर्षीया नवश्री ठाकुर ने रसोई का काम आसान करने के लिए एक बहुपयोगी मशीन बनाई है।

कुछ समय पहले एरियल कंपनी ने अपना #ShareTheLoad विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन के अंत में कंपनी ने एक तथ्य भी साझा किया है कि घर के कामों के कारण भारत में लगभग 71% महिलाओं को पुरुषों से कम नींद मिल पाती है। क्योंकि हम सब जानते हैं कि ज्यादातर भारतीय परिवारों में घर की साफ-सफाई, खाना बनाना, बच्चों के काम से लेकर कपड़े धोने तक, सभी कुछ महिलाएं करती हैं। घर के काम के साथ-साथ महिलाएं बाहर कमाने भी जाती हैं। कोई खेतों में अपनी पति का हाथ बंटाती है तो कोई दूसरी नौकरी। 

बहुत ही कम महिलाओं के पास सहूलियत होती है कि घर के कामों के लिए वह किसी को काम पर रख लें या फिर परिवार में कोई उनकी मदद कर दे। इस मदद की आशा भी आप परिवार की दूसरी महिलाओं से ही कर सकते हैं, क्योंकि आज भी बहुत ही कम घरों में पुरुष घर के कामों में, खासकर रसोई में मदद करते हैं। मध्यम वर्गीय और निम्न वर्गीय परिवारों में महिलाओं का नौकरी के साथ, घर के काम करना आम बात है। दिन भर की थकन का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। क्योंकि जितना वे काम करती हैं, उस हिसाब से खाना और आराम उन्हें नहीं मिल पाता है। 

यह सच है कि इस समस्या को एक दिन में हल नहीं किया जा सकता है। महिलाओं को उनके हिस्से का पूरा आराम मिले, इसके लिए समाज में काफी ज्यादा बदलाव की जरूरत है, जो एक दिन का काम नहीं है। इसलिए मध्य प्रदेश की एक बेटी ने अपनी माँ के आराम के लिए एक तकनीकी रास्ता निकाला है। स्कूल में पढ़े विज्ञान के सिद्धांतों को अपनी माँ के कामों को आसान बनाने के लिए लगाया है और उसकी मेहनत का नतीजा यह है कि उसके बनाए मॉडल को देशभर में प्रथम स्थान मिला है। 

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के पिपरिया के पास डोकरीखेड़ा गांव में रहने वाली 14 वर्षीया नवश्री ठाकुर ने रसोई का काम आसान करने के लिए एक बहुपयोगी मशीन बनाई है। इस अनोखी मशीन को बनाकर 10वीं कक्षा की छात्रा नवश्री ने ‘युवा आविष्कारक’ की पहचान हासिल की है। नवश्री ने द बेटर इंडिया के साथ बात करते हुए अपने सफर और आविष्कार के बारे में विस्तार से बताया।

Young innovator Navshri Thakur with her teacher
Navshri Thakur with her teacher (Source: Harshit Sharma)

माँ की परेशानी हल करने के लिए किया आविष्कार

एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाली नवश्री, गर्ल्स हाई स्कूल, पिपरिया में पढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि अपनी शिक्षिका आराधना पटेल के मार्गदर्शन में उन्होंने यह मशीन बनाई है, जिसका स्लोगन है ‘झट-पट काम, माँ को आराम।’ वह कहती हैं कि अपनी इस मशीन पर उन्होंने आठवीं कक्षा से काम करना शुरू किया था। सबसे पहले उनकी मशीन को उनके स्कूल में और फिर जिला स्तर की प्रतियोगिता में चयनित किया गया। इसके बाद, भोपाल में भी इसे प्रतियोगिता के लिए चुना गया और अब उनकी मशीन ने राष्ट्रीय स्तर का सम्मान ‘इंस्पायर अवॉर्ड’ हासिल किया है। 

इस मशीन को बनाने के पीछे उनकी प्रेरणा उनकी माँ, रजनीबाई रही हैं। उन्होंने कहा, “मेरे माता -पिता खेतों में मजदूरी करते हैं। इसलिए सुबह उन्हें आठ बजे से पहले घर से निकलना पड़ता है। मम्मी सुबह चार बजे उठ जाती हैं, पर फिर भी निकलने से पहले घर के सभी काम खत्म नहीं हो पाते हैं।” 

नवश्री और उनकी बड़ी बहन हमेशा माँ की मदद करने की कोशिश करते हैं। लेकिन उनका स्कूल पिपरिया में है और इसलिए सुबह उन्हें भी स्कूल के लिए जल्दी निकलना पड़ता है।

“मम्मी खेतों से काम करके शाम को लौटती हैं और फिर काम में जुट जाती हैं। हम भी पढ़ाई के कारण ज्यादा हाथ नहीं बंटा पाते हैं। इसलिए मैं हमेशा सोचती थी कि कई काम एक साथ करने के लिए कोई मशीन होनी चाहिए,” नवश्री ने बताया।

Multi purpose cheap kitchen gadget
Multi Purpose tool for kitchen (Source: Navshri)

बनाई रसोई बहुउपयोगी मशीन

नवश्री की विज्ञान शिक्षिका आराधना पटेल बताती हैं कि नवश्री पढ़ाई में काफी अच्छी हैं। उन्होंने बताया, “कई बार वह स्कूल के लिए देरी से पहुँचती तो मैं पूछा करती थी। उसने बताया कि घर पर माँ की थोड़ी-बहुत मदद करनी होती है। और इसी तरह चर्चा करते हुए इस तरह का कुछ बनाने का आईडिया आया।”

इसके बाद, स्कूल को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के INSPIRE अवॉर्ड का नोटिफिकेशन मिला। आराधना ने तुरंत नवश्री के आईडिया को प्रतियोगिता के लिए भेज दिया और इस आईडिया को एक ही बार में सलेक्ट कर लिया गया। अपनी शिक्षिका, आराधना के मार्गदर्शन में नवश्री ने इस मशीन को तैयार किया। लकड़ी और स्टील के बर्तन जैसे थाली इस्तेमाल करके बनी इस बहुपयोगी मशीन को हाथ से चलाया जा सकता है, जिसमें बिजली या अन्य खर्च नहीं जुड़ता और यह किफायती है।

मशीन से रोटी बेलने, सब्जी काटने, जूस निकालने, मसाले दरदरे करने जैसे आठ काम किए जा सकते हैं। मशीन में लगने वाले सांचे बदलकर और भी बहुत से काम आप कर सकते हैं। इस मशीन से आप,

  • पापड़ बना सकते हैं।
  • पानीपूरी बना सकते हैं।
  • लहसुन, अदरक कुचल सकते हैं।
  • सब्जी-फल काटने के अलावा, इनका जूस भी निकाल सकते हैं।
  • सेव बना सकते हैं।
  • नारियल या अखरोट तोड़ सकते हैं।
  • चिप्स बना सकते हैं।

नवश्री कहती हैं कि अगर आपको सब्जी काटनी है तो गोभी आप एक ही बार में इससे काट सकते हैं। एक साथ कई आलू इससे काट सकते हैं। रोटी बेलने के बजाय आप बस आटे की लोई को नीचे वाले फ्लैप पर रखें और फिर ऊपर वाले फ्लैप को इस पर रखें, फिर हैंडल से इन्हें दबा दें। चंद सेकण्ड्स में आपकी रोटी तैयार हो जाएगी और फिर इसे आप सेक सकते हैं।  

लगभग तीन महीने में बनकर तैयार हुई इस मशीन के लिए उन्होंने सागौन की लकड़ी का इस्तेमाल किया है। इस मशीन को बनाने में लगभग 3000 रुपए का खर्च आया। नवश्री कहतीं हैं कि मशीन को बनाने के बाद उन्होंने अपने घर पर इसका ट्रायल लिया। “नवश्री की मशीन का ट्रायल बहुत ही अच्छा रहा। कुछ-कुछ बदलाव हमने जरूरत के हिसाब से किए और फिर इसे प्रतियोगिता के लिए भेजा गया,” आराधना ने कहा।

Inspiring innovations, a machine that can do 8 kitchen tasks
This machine is low cost and easy to use (Source: Navshri)

यह मशीन कई तरह फायदेमंद है। जैसे इससे कम समय और मेहनत में सभी काम हो सकते हैं। यह सफाई से और प्रदूषण रहित काम करती है। और इसे कोई भी उपयोग कर सकता है।

पिता ने बांटी शक़्कर 

नवश्री का आविष्कार सभी जगह लोगों को काफी पसंद आया। वह कहती हैं कि यह मशीन सिर्फ उनकी माँ के लिए नहीं बल्कि उनके गांव की सभी महिलाओं के लिए है। यह मशीन गांव -शहर में सभी मध्यम वर्गीय और निम्न वर्गीय परिवारों के लिए मददगार है। ज्यादातर परिवारों में महिलाएं ही रसोई का काम करती हैं। बाहर काम करने के साथ घर भी खुद ही संभालती हैं। सभी काम निपटाकर सुबह जल्दी निकलने के चक्कर में अक्सर महिलाओं की नींद पूरी नहीं हो पाती है। ज्यादा काम करने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी काफी प्रभाव पड़ता है।

इन सभी महिलाओं को नवश्री अपनी यह मशीन समर्पित करती हैं। महिलाओं के अलावा अकेले रहने वाले युवाओं और छात्रों के लिए भी यह मशीन काम की है। उनकी मशीन की बहुपयोगिता के कारण ही उन्हें देश भर में प्रथम पुरस्कार मिला है। 

आराधना कहती हैं कि इस मशीन को बनाने के लिए उन्हें एनआईएफ की तरफ से फंडिंग मिली थी। लेकिन अगर इस मशीन को कारखानों में बड़े स्तर पर बनाया जाए तो इसकी कीमत दो हजार रुपए से भी कम हो जायेगी। अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर नवश्री के माता पिता और गांव के लोग बहुत खुश हैं। उनके पिता बसोड़ीलाल कहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। उसकी जीत पर उन्होंने गांववालों में शक्कर बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।

अंत में नवश्री सिर्फ यही कहती हैं कि वह खूब पढ़ना चाहती हैं और उनकी ख्वाहिश है कि उनकी इस मशीन को बड़े स्तर पर बनाकर महिलाओं के लिए बाजार में लाया जाए। जल्द ही, नवश्री राष्ट्रपति के हाथों से अपना पुरस्कार लेने दिल्ली आएंगी। 

द बेटर इंडिया इस युवा आविष्कारक को सलाम करता है।

संपादन- जी एन झा

वीडियो साभार: हर्षित शर्मा

यह भी पढ़ें: Video: मैकेनिक ने बनाई ‘साइकिल आटा-चक्की’, अनाज पीसने के साथ होगा स्वास्थ लाभ भी

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X