November 2025: इन गुमनाम नायकों को आपने दी पहचान

आपके प्यार ने इन गुमनाम नायकों को दी पहचान!

IMG-20200122-WA0101

 मिलिए उस डॉक्टर से जिसने उम्मीद को इलाज बना दिया।27 साल से, 1,20,000 से ज़्यादा मिर्गी मरीज़ों का मुफ़्त उपचार, गाँव-गाँव जाकर अंधविश्वास तोड़ना, महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों—हर किसी की ज़िंदगी फिर से खड़ी कर देना।

द बेटर इंडिया की कहानी के ज़रिए, देश भर के हज़ारों मरीज़ उनसे जुड़ पाए, और उनकी ज़िंदगी बदल सकी। यह सिर्फ़ डॉक्टर की कहानी नहीं, एक माँ के सपने को निभाते बेटे की और एक समाज को बदलते इंसान की कहानी है। डॉ. नगेंद्र शर्मा ने साबित किया है कि जब सेवा आपका कर्म बन जाए, तो एक इंसान भी लाखों ज़िंदगियाँ रोशन कर सकता है।

https://www.facebook.com/share/v/1D7WEdiwxJ/

Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe