New Update
/hindi-betterindia/media/media_files/2025/11/28/img-20200122-wa0101-2025-11-28-17-23-11.webp)
मिलिए उस डॉक्टर से जिसने उम्मीद को इलाज बना दिया।27 साल से, 1,20,000 से ज़्यादा मिर्गी मरीज़ों का मुफ़्त उपचार, गाँव-गाँव जाकर अंधविश्वास तोड़ना, महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों—हर किसी की ज़िंदगी फिर से खड़ी कर देना।
द बेटर इंडिया की कहानी के ज़रिए, देश भर के हज़ारों मरीज़ उनसे जुड़ पाए, और उनकी ज़िंदगी बदल सकी। यह सिर्फ़ डॉक्टर की कहानी नहीं, एक माँ के सपने को निभाते बेटे की और एक समाज को बदलते इंसान की कहानी है। डॉ. नगेंद्र शर्मा ने साबित किया है कि जब सेवा आपका कर्म बन जाए, तो एक इंसान भी लाखों ज़िंदगियाँ रोशन कर सकता है।