सदाबाहर आम इजाद करने वाले किसान को
गुजरात से आए 500 कॉल्स
कोटा, राजस्थान के किसान श्रीकिशन सुमन ने किसानों और आम के शौकीनों के लिए उगाई एक ऐसी किस्म जो साल भर फल देती है। 'सदाबाहर आम' नाम से मशहूर उनकी बनाई किस्म से उन्होंने अपने साथ-साथ हजारों किसानों की आय भी दुगुनी कर दी है।
उनके इस प्रयास की कहानी को आप लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया। इतना ही नहीं द बेटर इंडिया में उनकी कहानी को देखकर उन्हें देश भर से किसानों के कॉल आएं, गुजरात से उन्हें 200 कॉल्स आएं, लोगों ने न सिर्फ उनके प्रयास की तारीफ की बल्कि आम के ढेरों पौधें भी मंगवाएं।
बिल गेट्स ने की किसान के बेटे के नवाचार की तारीफ
किसी भी पढ़ाई और काबिलियत का असली मूल्य तभी है जब वह ज्ञान ज़रूरतमंदों के काम आए। एक इंजीनियर बेटे के आविष्कार और उनके किसान पिता की कहानी इसका सच्चा प्रमाण है।
महाराष्ट्र के योगेश गावंडे ने एक ऐसा यंत्र तैयार किया, जो खेतों में कीटनाशक के छिड़काव का काम बेहद आसान बना देता है।
हालांकि आज बाज़ार में ड्रोन और ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर्स जैसे कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन ये सभी छोटे किसानों की पहुंच से बाहर हैं।
योगेश का आविष्कार इसी समस्या का समाधान करता है। उन्होंने इसे अपने इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के तौर पर एक सस्ता और असरदार स्प्रेयर बनाकर तैयार किया। ज़्यादा से ज़्यादा किसानों की मदद करने के उद्देश्य से उन्होंने NIYO FARM-TECH PRIVATE LIMITED की शुरुआत की।
आज उनके स्टार्टअप के ज़रिए यह स्प्रेयर देश के 22 राज्यों के किसानों तक पहुंच रहा है।
उनके आविष्कार और जज़्बे को पूरे देश से सराहना मिली — इतना ही नहीं, उनके बनाए स्प्रेयर को हज़ारों ऑर्डर मिले और सेल्स में 8 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
यहाँ तक कि बिल गेट्स ने भी उनके नवाचार की तारीफ़ की है।
"नागपुर के 'बर्डमॅन' को देशभर से घोंसलों के ऑर्डर मिले
नागपूर के 'बर्डमॅन' अशोक तेवानी की प्रेरणादायी कहानी जब हमने The Better India Marathi पर शेयर की…
तो उसके बाद हुआ कुछ बेहद खास, वीडियो देखकर मुंबई ही नहीं, देशभर से लोगों के उनके पास घोंसलों के ऑर्डर आने लगे।
यहां तक कि कई बच्चे तो सीधे अशोकजी के घर ही पहुंच गए — घोंसले बनाना सीखने के लिए! इस प्यार की वजह से अशोकजी को मिली एक नई ऊर्जा, अपने काम को और बड़े स्तर तक ले जाने की!
और ये सब आपके सपोर्ट से ही मुमकिन हो पाया
उनका काम और प्रेरक सफर यहां देखें:
/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2025/06/510487975_18016186073726743_2633-1751003187-822x1024.jpg)