/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2025/07/Ramesh-kharamle-1-1-1753095521.png)
1. रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने पर्यावरण प्रेमी रमेश खरमाले की तारीफ की
एक जवान हमेशा देश की सेवा में तैयार रहता है, ड्यूटी पर भी… और ड्यूटी के बाद भी।
महाराष्ट्र के पूर्व सैनिक रमेश खरमाले इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। उन्होंने अकेले एक पहाड़ पर 70 गड्ढे खोदकर, 8 लाख लीटर बारिश का पानी बचाया वो भी बिना किसी मदद के।
The Better India पर जब उनकी कहानी साझा की गई, तो न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया भर के लोगों ने इसे सराहा। यहाँ तक कि ताइवान के न्यूज़ चैनल ने भी इसे दिखाया, और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में उनकी सराहना की।
2. कोलकाता की फुटपाथ पर गानेवाले देबराज भट्टाचार्य को मिला उसका पहला शो
जब 15 साल का एक लड़का कोलकाता की पार्क स्ट्रीट की फुटपाथ पर गिटार बजाता है, तो कई लोग ठहरकर उसे सुनते हैं। उसके पास है एक छोटा बैग, एक पानी की बोतल, और पास में लिखा होता है— "Support me" इस कलाकार का नाम है देबराज भट्टाचार्य, जो ओपन स्कूल से क्लास 9 में पढ़ाई करता है। सुबह पढ़ाई करता है, फिर सड़कों पर गाता है।
अर्जित सिंह से प्रेरित होकर उसने संगीत की दुनिया में कदम रखा। उसका सपना है — अमेरिका के Berklee College of Music में पढ़ना,
जिसकी फीस है करोड़ों में। घर में बस वो और उसके पिता हैं, आर्थिक तंगी के बावजूद, देबराज गिटार बजाकर अपना सपना सच करना चाहता है।
हमने उसकी कहानी शेयर की, और देशभर से लोगों ने मदद की अब तक उन्हें 10 हज़ार रुपए तक की आर्थिक सहायता मिली।
सिर्फ इतना ही नहीं, मशहूर गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती ने उसे अपने साथ एक लाइव परफॉर्मेंस का मौका भी दिया।
/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2025/07/Boy-Singing-On-Road-2-1-1753269241-819x1024.png)
3. हीना अली के काम को नई पहचान मिली
बचपन से ही घर में गरीबी के कारण, महाराष्ट्र की हीना अली ने दूसरों के घरों में काम करना शुरू कर दिया था। साफ़-सफ़ाई और खाना बनाकर वह अपने आई-पापा का हाथ बंटाने लगीं। ना पढ़ाई पूरी कर सकीं और ना अपने सपनों को जी सकीं। लेकिन आज अपने खाना बनाने के इसी काम से वह Instagram पर लोगों का दिल जीत रही हैं!
द बेटर इंडिया पर उनकी कहानी को लाखों लोगों ने देखा, सराहा और प्रेरणा ली। शुक्रिया एक आम की कहानी की ख़ास बनाने के लिए, देखिए आपके प्यार ने हीना अली को नया सम्मान दिलाया है।