/hindi-betterindia/media/media_files/2025/10/01/impact-3-2025-10-01-14-48-35.png)
ये कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो आज रैम्प पर चलता है लेकिन कभी रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोया करता था। उसने मॉडलिंग YouTube से सीखी, हौसला अपनी माँ की आँखों से लिया — और बदल दी अपनी किस्मत।हरियाणा के एक छोटे-से गाँव धानीपाल का वही लड़का आज है एक सुपर मॉडल। मिलिए जीत गुर्जर से — जिनका हर दिन कभी शुरू होता था मुश्किलों से और हर रात खत्म होती थी तंगी में। लेकिन जीत ने कभी अपने सपनों को मरने नहीं दिया। सपना, रैम्प और फिल्मों में छा जाने का।
The Better India ने जब उनकी कहानी दुनिया तक पहुँचाई, तो यह लाखों दिलों को छू गई और जल्द ही वायरल हो गई। आज नतीजा ये है कि 25 से ज़्यादा सेलिब्रिटीज़ ने उनकी कहानी देखी, फैशन शो से ऑफ़र मिल रहे हैं और बड़े-बड़े डिज़ाइनर्स और चैनल उनसे जुड़ना चाहते हैं। जीत की यह यात्रा हमें सिखाती है — अगर हौसला ज़िंदा हो, तो गाँव का एक बेटा भी रैम्प तक पहुँचकर दुनिया को प्रेरित कर सकता है। गाँव के इस बेटे की कहानी को दिल से अपनाने और सराहने के लिए आपका दिल से शुक्रिया।