Powered by

Home Impact एक बेहद ज़रूरी मुद्दे को इस वीडियो के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुँचाने का शुक्रिया

एक बेहद ज़रूरी मुद्दे को इस वीडियो के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुँचाने का शुक्रिया

शुक्रिया! महज तीन हफ़्तों में 11.6 मिलियन views और 70 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर करके साबित कर दिया कि अच्छी और सच्ची कहानियां आज के ज़माने की जरूरत है, जिसे हर कोई जानना चाहता है।

New Update
एक बेहद ज़रूरी मुद्दे को इस वीडियो के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुँचाने का शुक्रिया

मुंबई के सुधीर राजभर और उनकी प्रेरणा से भरी कहानी को आप दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया। एक विषय जिसे दुनिया के समाने उजागर करना जरूरी था। हमने एक प्रयास किया, और महज तीन हफ़्तों में उनकी कहानी को आपके ढेर सारे प्यार और सहकार के साथ इंस्टाग्राम पर मिले 11.6Millon views और 70 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया।

दरअसल,"चमार" कभी इस शब्द को अपमान समझा जाता था, उसी शब्द को धारावी के कारीगरों का सम्मान बनाया है सुधीर राजभर।
अपनी पहल Chamar Studio के जरिए। मुंबई के एक चॉल में अपना बचपन बिताने वाले सुधीर उत्तर प्रदेश में बसे एक गांव के चमार परिवार से आते हैं
जहां उनकी जाति को किसी गाली की तरह देखा जाता है। बचपन से आत्मसम्मान के लिए जूझते सुधीर को जब मुंबई की Elite फैशन इंडस्ट्री में भी जगह नहीं मिली। तो उन्होंने अपने उसी अपमान को सम्मान में बदलने की ठानी! उन्होंने धारावी के चमार समुदाय को इकट्ठा किया और जन्म हुआ Chamar Studio का! उन्होंने Leather की जगह Recycled Rubber और Canvas से Handbags, Shoes और Furnitures बनाना शुरू किया और सालों की कड़ी मेहनत के बाद आज उनके बनाए Products की कीमत लाखों में हैं। धारावी से निकलकर उनके साथी कारीगर आज Germany से लेकर Miami तक
छा गए हैं!
इस प्रेरणादायी कहानी को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया।


Tags: positive-impact impact story अच्छी ख़बरें positive news