New Update
/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2025/02/Untitled-design-3-1-1738906123.png)
दिसंबर महिने में हमने आपसे एक अपील की थी। सिर्फ 300 रुपये में #DonateABlanket के जरिए बेघर लोगों को ठंड से बचाने और 15,000 किलो टेक्सटाइल वेस्ट को लैंडफिल में जाने से रोककर पर्यावरण की भी रक्षा करने की।
/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2025/02/donate-a-blanket-hindi-1-1-1738906703-819x1024.png)
आपकी मदद से, विश्वनाथ और वाराणसी घाटों पर 1400 बेघर लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल मिल पाए हैं।
आपके योगदान से हम 4,87,686रुपये जुटाने में सफल रहे, जो वाराणसी के घाटों पर गरीब और बेघर लोगों को कंबल बांटने में खर्च हुए। साथ ही उत्तर प्रदेश की महिलाओं को आजीविका भी मिल रही है, जो इन कंबलों को बनाने का काम करती हैं। इसके अलावा, आपने 14,000 किलो कचरा लैंडफिल में जाने से रोका।
यह सब मुमकिन बनाने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!
/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2025/02/Impact-7-1-1738905470-819x1024.png)