New Update
/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2025/08/impact-Hariom-nautiyal-1-1756373281.png)
आपके प्यार ने इन गुमनाम नायकों को दी पहचान!
देहरादून के हरिओम नौटियाल को मिला देशभर की बड़ी-बड़ी कंपनियों और निवेशकों का साथ
हरिओम की कहानी सच में प्रेरणा से भरी है। बड़े शहर की नौकरी और लग्ज़री लाइफ़ के लिए जिनकी मिसालें दी जाती थीं, वही हरिओम जब गांव लौटे तो लोग उन्हें पागल समझने लगे। लेकिन गांव के जीवन और खेती-बाड़ी से अपने लगाव के चलते उन्होंने साबित कर दिया कि वे शहर में नौकरी ढूँढने नहीं, बल्कि गांव में रोजगार बनाने में विश्वास रखते हैं।
उनकी कहानी को इतना प्यार और अपनापन देने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया। देहरादून के हरिओम नौटियाल के छोटे-से डेयरी बिज़नेस को अब देशभर की बड़ी-बड़ी कंपनियों और निवेशकों का साथ मिल रहा है। इतना ही नहीं, आज उनसे प्रेरणा लेकर कई युवा भी अपना डेयरी बिज़नेस शुरू कर रहे हैं।