शुक्रिया! आपकी मदद से 1000 जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचे स्कूल किट

आपका विश्वास और सहयोग न होता तो द बेटर इंडिया इन बच्चों के लिए पांच लाख रुपये जुटाने के अपने लक्ष्य में कभी सफल न हो पाता।

शुक्रिया! आपकी मदद से 1000 जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचे स्कूल किट

26 जनवरी 2024 को द बेटर इंडिया ने एक मुहीम शुरू की थी, 1000 बच्चों तक स्कूल किट पहुंचाने की। ये वे बच्चे थे, जिनके माता-पिता मजदूरी करके बमुश्किल दो वक़्त की रोटी जुटा पाते हैं। कुछ बच्चों के तो माता-पिता ही नहीं थे। ऐसे में 500 रुपये खर्च करके बच्चों के लिए स्कूल बैग, कॉपी, किताबें और स्टेशनरी का सामान लाना उनके लिए नामुमकिन था।

हमने उनमें से कुछ बच्चों- शिवम, गणेश और ऋतुजा की स्थिति के बारे में आपको बताया। आपने न सिर्फ उनकी कहानी सुनी बल्कि उनके जैसे हजारों बच्चों की मदद के लिए आगे आए। आज करीबन एक महीने बाद, हम पूरे 5 लाख रुपये इकट्ठा कर पाए हैं सिर्फ और सिर्फ आपकी मदद से। अब इन बच्चों तक जल्द ही स्कूल किट पहुंच जाएंगे।

यह मुमकिन बनाने के लिए शुक्रिया!

publive-image
Related Articles
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe