New Update
/hindi-betterindia/media/post_attachments/uploads/2025/06/impact-photo-1-1750244654.jpg)
इस गर्मी, उम्मीद आई एक किट में!
हमने गर्मी में हमने इस छोटे से कैंपेन की शुरुआत की थी। ताकि तेज़ धूप में काम करने वाले मजदूरों तक थोड़ी राहत पहुंचा सकें।
महज 15 दिनों में हमने 125 ईंट भट्ठा मज़दूरों तक एक किट पहुंचाई। और यह मुमकिन हुआ आपकी मदद से। जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आप आगे आएं। Hope Foundation के साथ मिलकर, हमने उत्तर प्रदेश के 125 ईंट भट्ठा मज़दूरों के लिए 1,04,811 जुटाए।
हर समर किट में था —
सत्तू, ओआरएस, ग्लूकोज़, गुड़, चप्पल और एक छाता,
जो तेज़ धूप और लंबी मेहनत भरी गर्मियों में उनके लिए एक राहत बनकर पहुँचा।
इस नेक काम को मुमकिन बनाने वाले सभी लोगों का दिल से धन्यवाद!