Powered by

Home प्रेरक बिज़नेस ब्रेन ट्यूमर और कैंसर होते हुए भी नहीं हारी हिम्मत, टिफ़िन सर्विस शुरू कर चला रहे परिवार

ब्रेन ट्यूमर और कैंसर होते हुए भी नहीं हारी हिम्मत, टिफ़िन सर्विस शुरू कर चला रहे परिवार

कोरोनाकाल में नौकरी जाने और पिछले साल ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद भी, अहमदाबाद के मिलिन वाढेर ने हिम्मत हारने के बजाय अपनी पत्नी के साथ एक नई शुरुआत की है। पढ़ें, उनके टिफिन सर्विस बिज़नेस के बारे में।

New Update
tiffin business

मुश्किल के समय घर के एकमात्र कमाने वाले इंसान की नौकरी चली जाए और बाद में पता चले कि घर के उसी सदस्य को कोई गंभीर बीमारी हो गई है। किसी भी परिवार के लिए यह मुसीबतों का पहाड़ टूटने जैसा ही होता है।  ऐसे कठिन हालात में अच्छे-अच्छे लोग हिम्मत हार जाते हैं और दूसरों के सामने हाथ फैलाने पर मजबूर हो जाते हैं।  वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो मुश्किलों से डरते नहीं, बल्कि आगे बढ़ने के दूसरे विकल्प ढूंढते हैं। अहमदाबाद में 'आयुष टिफ़िन' नाम से एक टिफ़िन बिज़नेस चलानेवाले मिलिन और पूजा वाढेर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। 

मिलिन ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे हैं। घर की और उनके सात साल के बेटे की जिम्मेदारियां उठाने के लिए उनकी पत्नी पूजा ने टिफ़िन सर्विस शुरू करने का फैसला किया। क़रीबन एक साल हो चुका है उन्हें इस बिज़नेस को शुरू किए हुए और आज यह दम्पति मिलकर रोज़ क़रीबन 45 से 50 ग्राहकों को टिफ़िन पंहुचा रहे हैं।  

Pooaj wadher making tifffin
Pooaj wadher

कोरोना अपने साथ लेकर आया कई मुश्किलें 

कोरोना से पहले तक, मिलिन स्विग्गी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते थे। लेकिन महामारी में लॉकडाउन लगने पर उनकी नौकरी चली गई। यह मुसीबत कम नहीं थी कि अचानक उन्हें एक दिन पता चला कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी है। 

मिलिन बताते हैं, “जब कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिली थी, तब हम दोनों सोच रहे थे कि आगे क्या काम किया जाए? तभी मुझे सिर दर्द की परेशानी होने लगी। कुछ दिनों तक मैंने इसे आम दर्द समझकर टाल दिया।  लेकिन बाद में डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि मुझे स्किन कैंसर है, जिसके कारण मेरे सिर पर ट्यूमर बन गए हैं।"

उन्हें सितम्बर 2020 में इस बात का पता चला था। परिवार की इस मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी पूजा ने हिम्मत दिखाई और घर से टिफिन सर्विस शुरू करने का रास्ता भी सुझाया।  मिलिन, बीमारी के कारण ज़्यादा समय तक धूप में काम नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने घर पर ही अपनी पत्नी का साथ देना शुरू किया 

Tiffin business
Tiffin business

और इस तरह नवंबर 2020 में पूजा और मिलिन ने अपने काम की शुरुआत कर दी।  

आज इस हालत में भी दोनों मिलकर काम कर रहे हैं और जीवन के प्रति काफी सकारात्मक विचार रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मिलिन ने बताया कि अब उनके 40 नियमित ग्राहक बन गए हैं। जबकि एक्स्ट्रा के पांच या 10 ऑर्डर्स रोज़ मिल जाते हैं।   

आप इस दम्पति की मदद करने या फिर उनके टिफ़िन सर्विस से ऑर्डर करने के लिए उन्हें 93272 63349 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:माँ की सीख आई मुश्किल में काम, नेचुरल स्किन केयर बिज़नेस बना अंसिया की पहचान